बंद मकान में चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्य काबू

Saturday, Apr 11, 2020 - 11:35 AM (IST)

चंडीगढ़(सुशील) : बुड़ैल में बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों की नगदी और गहने चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए चोरो की पहचान मोहाली के जुजार नगर निवासी अजय बुड़ैल के सोहेल मोहम्मद संजय और विष्णु के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का समान बरामद कर लिया। पुलिस ने उक्त चोरो को जिला अदालत में पेश किया। जहां से अदालत ने आरोपियों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। बुड़ैल निवासी गुल महोम्मद ने पुलिस को बताया कि वह अपने रिश्तेदार के पास रुका हुआ था। वह और रिश्तेदार किसी की मौत होने पर यूपी आए हुए थे। वीरवार को मकान मालिक ने कमरे का ताला टूटने और सामान चोरी होने की जानकारी उन्हें दी। उसने मामले की सूचना पुलिस को द बुड़ैल चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश ने मामला दर्ज कर चोरी करने वाले मोहाली के जुजार नगर निवासी अजय बुड़ैल के सोहेल मोहम्मद संजय और विष्णु को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास लेपटॉप, मोबाइल फोन, कैमरा, सोने के गहने और नगदी बरामद कर ली पुलिस ने बताया कि अजय और महोम्मद संजय पर पहले भी मामले दर्ज हो रखे हैं। कार में शराब तस्करी, 22 पेटी समेत काबू : सप्लाई करने वाले कार सवार शराब तस्कर को पुलिस ने मलोया बस स्टैंड के पास से काबू कर लिया। तस्कर की कार से 22 पेटी शराब बरामद हुई है। आरोपी की पहचान फरीदाबाद के गांव किराली निवासी राजेश के रूप में हुई। मलोया थाना पुलिस ने आरोपी राजेश पर एक्साइज एक्ट और धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। वीरवार को कफ्र्यू के दौरान पुलिस बस स्टैंड के पास वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने सामने से आ रही कार के चालक से परमिशन के बारे में पूछा तो वह बहाने बनाने लगा। पुलिस जवानों को कार चालक पर शक हुआ। उन्होंने कार की डिक्की चैक की तो अंदर शराब की 22 पेटी बरामद हुई।

Priyanka rana

Advertising