OLX पर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्य मथुरा से काबू

Wednesday, Jan 08, 2020 - 08:52 AM (IST)

चंडीगढ़(सुशील) : ओ.एल.एक्स. पर मोबाइल फोन खरीदने के नाम पर रुपए ठगने वाले गिरोह के दो सदस्यों को साइबर सैल ने मथुरा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान मथुरा के गांव माट निवासी धर्मेंद्र और गांव देवरस निवासी सोनू के रूप में हुई। 

आरोपियों से जाली आई.डी. पर लिए मोबाइल सिम, ए.टी.एम. कार्ड और ठगे हुए 7 हजार रुपए बरामद किए गए। साइबर सैल ने दोनों को अदालत में पेश कर दो दिन का रिमांड हासिल किया। पुलिस टीमें गिरोह के फरार दो सदस्यों की तलाश में राजस्थान के भरतपुर और मथुरा में छापेमारी कर रही हैं। 

मनीमाजरा निवासी चंदन पठानिया ने बताया कि उसने अपना मोबाइल बेचने के लिए ओ.एल.एक्स. पर डाला था। एक युवक का फोन आया। वह मोबाइल 9 हजार में खरीदने के लिए तैयार हो गया। युवक ने पैमेंट ऑनलाइन भुगतान गेटवे के फोनपे करने का कहा। फोन खरीदने वाले युवक ने उसे एक रिक्वैस्ट भेजी तो उसके अकाऊंट से सात हजार कटगए। उसके बाद युवक ने फोन उठाना बंद कर दिया। 

Priyanka rana

Advertising