मोहाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, करोड़ों की हेरोइन के साथ 2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Aug 20, 2018 - 03:32 PM (IST)

मोहाली(कुलदीप) : मोहाली पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब एस.टी.एफ.की टीम ने 3/5 की लाइट पॉइंट से 2 व्यक्तियों को एक किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार एस.टी.एफ. को गुप्त सूचना मिली थी कि 2 व्यक्ति अपनी कार में हेरोइन लेकर फर्नीचर मार्किट से मोहाली के 3/5 चौक की तरफ आ रहे हैं। 

पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान दोनों आरोपियों को एक किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान डेविड बोकाया के बेटे कैनल निवासी दक्षिण अफ्रीका और अमनिंदर सिंह उर्फ बिल्ला के पुत्र जरनैल सिंह गांव मजारा हिमाचल प्रदेश के निवासी के रूप में हुई है।

डेविड ने कहा कि वह दक्षिण अफ्रीका का रहने वाला है और 12 मई को टूरिस्ट वीजा पर भारत आया था। इस समय वह दिल्ली विकासपुरी में रहता है पर उसने पैसे के लालच में हेरोइन की सप्लाई करने लग गया। वहीं दूसरे आरोपी ने बताया कि वह 11वीं पास है और पिछले 8 महीने से हेरोइन पीने और खाने का शौकीन है। वह दिल्ली से हेरोइन लेकर बेचता था। फिलहाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों को अदालत में पेश किया जा रहा है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News