नर्स नितिका के मौत मामले में आरोपी पति गिरफ्तार

Thursday, Mar 01, 2018 - 06:59 PM (IST)

चंडीगढ़(सुशील) : सैक्टर-45 निवासी नितिका की दहेज के लिए हत्या करने के मामले में बुडै़ल चौकी पुलिस ने उसके पति हेमंत को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि हेमंत सैक्टर-41 स्थित एक इमीग्रेशन कंपनी में ड्राइवर की नौकरी करता है। आरोपी हेमंत को पुलिस ने वीरवार को जिला अदालत में पेश किया, जहां अदालत ने हेमंत को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। 

 

बता दें कि नितिका 17 फरवरी को ड्यूटी गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। 18 फरवरी को उसके लापता होने की शिकयत बुडै़ल चौकी में दी गई। पिता सुरेंद्र ने बताया कि सोमवार को सामना के नजदीक भाखड़ा नहर में नीतिका का शव मिला था। जिसकी पहचान उसके पिता सुरेंद्र ने की। 

 

वहीं परिजनों ने नितिका के पति हेमंत और सुसराल पक्ष के लोगों पर मामला दर्ज करने के लिए बुडै़ल चौकी के बाहर जमकर हंगामा किया था। बुधवार को सैक्टर-34 थाना पुलिस ने सुरेंद्र की शिकायत पर हेमंत और सुसराल पक्ष के लोगों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज किया था।
 

Advertising