मोहाली बस स्टैंड बनाने वाली कंपनी का डायरैक्टर गिरफ्तार

Saturday, Dec 14, 2019 - 09:05 AM (IST)

मोहाली : पुलिस ने बाबा बंदा सिंह बहादुर बस टर्मिनल बनाने वाली कंपनी के डायरैक्टर संजय गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि उसने बस स्टैंड में दुकानें देने के नाम पर लगभग 100 करोड़ रूपए लोगों से लिए हैं जिसके बाद पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी डायरैक्टर का फेज-6 के सिविल अस्पताल में मैडीकल करवाया और उसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। 

ए.एस.आई. बलजिंदर सिंह ने कहा कि संजय गुप्ता की गिरफ्तारी से पहले और भी कई आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस को काफी समय से संजय गुप्ता की तलाश थी, जिसकी लोकेशन पता चलते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

कोर्ट का दरवाजा तक खटखटा चुके हैं लोग : 
बस स्टैंड पर दुकान है ना देने के बाद कई दुकानदार कोर्ट का दरवाजा खटखटा चुके हैं, जिसके बाद मोहाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फेज-1 थाना में कुछ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के तहत केस भी दर्ज किया था। दुकानदारों द्वारा दी शिकायत में बताया गया था कि उन्होंने बड़ी मुश्किल से पैसे इकट्ठा कर दुकान देने के लिए पैसे दिए थे लेकिन संबंधित कंपनी की ओर से उन्हें दुकानें नहीं दी जा रही हैं। 

Priyanka rana

Advertising