फैक्टरियों से नकदी व सामान चुराने वाले 5 नाबालिगों समेत 6 गिरफ्तार

Wednesday, Oct 23, 2019 - 11:49 AM (IST)

चंडीगढ़(संदीप) : इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 स्थित फैक्टरियों से सामान चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए सैक्टर-31 थाना पुलिस ने एक युवक और 5 नाबालिगों को काबू किया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से करीब एक लाख रुपए नकद, मोटरसाइकिल और ई रिक्शा की बैटरियां व अन्य सामान बरामद किया है।

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी जीरकपुर निवासी पुनीत गोयल (23) को जिला अदालत में पेश किया, जहां से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने नाबालिगों को अदालत में पेश किया, जहां से सभी को बाल सुधार घर भेज दिया गया है। 

चोरी का सामान बेचने की फिराक में थे :
एस.पी. सिटी विनीत कुमार ने बताया कि फेज-2 स्थित फैक्टरियों में पिछले कुछ दिन से लगातार चोरी की शिकायतें पुलिस को मिल रही थी। इन वारदातों का संज्ञान लेते हुए डी.एस.पी. साउथ गुरमुख सिंह और सैक्टर-31 थाना प्रभारी राजदीप सिंह की अगुवाई में एक विशेष टीम का गठन किया गया। 

पुलिस को गुप्त सूचना मिली की फैक्टरियों से नकदी और अन्य चोरी किया गया सामान बेचने की फिराक में कुछ लोग घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर टीम ने पुनीत और अन्य पांच नाबालिगों को काबू किया। 

Priyanka rana

Advertising