नशे में दोस्त को गोली मारने वाला युवक काबू

Thursday, Oct 17, 2019 - 12:09 PM (IST)

चंडीगढ़(सुशील) : नशे में धुत देशी कट्टे से दोस्त प्रवीण को गोली मारकर फरार आरोपी को पुलिस ने सैक्टर-25 स्थित श्मशानघाट के पास दबोच लिया। आरोपी की पहचान सैक्टर-25 निवासी विजय कुमार के रूप में हुई। आरोपी विजय पर पहले से ही 12 अपराधिक मामले दर्ज हैं और 9 में अदालत ने आरोपी को सजा कर चुकी है, जबकि तीन केसों में बरी हो चुका है। सैक्टर-11 थाना पुलिस वीरवार विजय को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल करेगी। 

गौरतलब है कि गत दिनों सैक्टर-25 निवासी विजय के घर पर दोस्त प्रवीण, सूरज, विक्की और राजकुमार आयोजित पार्टी में शराब पी रहे थे। इस दौरान किसी बात को लेकर विजय की सूरज के साथ बहस हो गई। दोनों के बीच जमकर हाथपाई भी हुई थी। प्रवीण उठा और बीच बचाव करने लगा। 

विजय ने देशी कट्टा निकाला और गोली चला दी। गोली प्रवीण के निचले हिस्से में लगी और वह लहूलुहान हो गया। गोली चलने की आवाज सुनकर लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल प्रवीण को पी.जी.आई. में दाखिल करवाया।

आरोपी पर ये मामले हैं दर्ज :

  • सैक्टर-11 थाने में विजय पर 22 नवम्बर 2012 को मारपीट का मामला दर्ज हुआ। 2015 में अदालत ने आरोपी को बरी किया। 
  • सैक्टर-11 थाने में 20 जून 2013 को स्नैचिंग का मामला दर्ज हुआ। 15 नवम्बर 2016 को अदालत ने सजा सुनाई। 
  • सैक्टर-11 थाना पुलिस ने 6 जून 2013 स्नैचिंग का मामला दर्ज हुआ। 15 नवम्बर 2016 को अदालत ने सजा सुनाई। 
  • सैक्टर-11 थाना पुलिस ने 23 अगस्त 2014 को स्नैचिंग का मामला दर्ज हुआ और 14 दिसम्बर 2016 को सजा हुई।
  • सैक्टर-11 थाना 3 सितम्बर 2014 को स्नैचिंग का मामला दर्ज हुआ और 18 मार्च 2016 को सजा हुई।
  • सैक्टर-11 थाना पुलिस ने 17 सितम्बर 2014 स्नैचिंग का मामला दर्ज हुआ और 27 अप्रैल 2016 को बरी हुआ।
  • सैक्टर-19 थाना पुलिस ने 4 सितम्बर 2014 स्नैचिंग का मामला दर्ज हुआ और 9 फरवरी 2016 को अदालत ने सजा हुई।
  • सैक्टर-19 थाना पुलिस ने 22 सितम्बर 2014 को स्नैचिंग का मामला दर्ज हुआ। 24 सितम्बर 2015 को अदालत से सजा हुई।
  • सैक्टर-31 थाना पुलिस ने 21 सितम्बर 2014 को स्नैचिंग का मामला दर्ज हुआ और 19 अप्रैल 2016 को अदालत ने सजा सुनाई।
  • सैक्टर-34 थाना पुलिस ने 24 जुलाई 2014 को स्नैचिंग का मामला दर्ज हुआ और 24 दिसम्बर 2015 को अदालत ने सजा सुनाई।
  • सैक्टर-34 थाना पुलिस ने 6 अगस्त 2014 को स्नैचिंग का मामला दर्ज हुआ और 3 जुलाई 2015 को अदालत ने सजा सुनाई।
  • सैक्टर-11 थाना पुलिस ने 7 जनवरी 2019 को मारपीट और त्या के प्रयास का मामला दर्ज हुआ और अदालत ने 28 अगस्त 2019 को बरी कर दिया।

Priyanka rana

Advertising