सेना अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ने मिलकर किया आश्रय का उद्धघाटन...

punjabkesari.in Saturday, Oct 03, 2015 - 07:24 PM (IST)

पंचकूला : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने सेक्टर-2 स्थित बसंतर एनक्लेव में भूतपूर्व सैनिकों के लिए बनाए गए आश्रय-सीनियर वेटर्न होम का उद्घाटन किया ।इस अवसर पर सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग, सांसद रत्तनलाल कटारिया, विधायक ज्ञानचंद गुप्ता, मुख्य सचिव डीएस ढेसी, अम्बाला रेंज पुलिस आयुक्त ओपी सिंह, उपायुक्त विवेक आत्रेय, अतिरिक्त उपायुक्त हेमा शर्मा, मेयर उपेंद्रकौर आहलुवालिया, हरियाणा राज्य सैनिक बोर्ड के सचिव ब्रिगेडियर एसी रांगी के अलावा बड़ी संख्या में सेना के अधिकारी व पूर्व अधिकारी उपस्थित थे।  इस ओल्ड एज होम में 70 वर्ष से अधिक उम्र के भूतपूर्व सैनिक दंपति रह सकते हैं। इस भवन में रिहायश के लिए सभी प्रकार की आधुुनिक सुविधाएं होंगी। इस चार मंजिला भवन में 60 कमरे हैं, जिनमें शौचालय, रसोई के साथ-साथ बैड, सोफा सेट, फ्रिज व अन्य आवश्यक सुविधाएं होंगी। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि सेनिकों का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि सरकार इस ओर गंभीर है। 25 वर्षों से भी अधिक समय से लंबित वन रैंक वन पेंशन की मांग को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सुलझाया है।  हरियाणा सरकार ने भी वृद्धावस्था सम्मान भत्ता 1000 रुपये से बढ़ाकर 1200 रुपये किया है तथा जनवरी 2016 से इसे 1400 रुपये किया जाएगा और हर वर्ष इसमें 200 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि पेंशन वितरण में अनियमिताओं को खत्म करने के लिए लाभपात्रों को बैंकों के माध्यम से पेंशन वितरण कार्य आरंभ किया गया है और 80 वर्ष से अधिक आयु के लाभपात्रों को उनके घरों  पर ही पेंशन देने की व्यवस्था की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News