3 अप्रैल को सुखना के सामने के फॉरेस्ट में साइक्लिंग, 16 अप्रैल को ट्रैकिंग
punjabkesari.in Thursday, Mar 31, 2016 - 01:33 PM (IST)

चंडीगढ़ .फॉरेस्ट एंड वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट रविवार 3 अप्रैल को सुखना लेक के सामने के फॉरेस्ट एरिया में साइक्लिंग का आयोजन करेगा। ये साइक्लिंग का ईवेंट 3.5 किलोमीटर के एरिया में करवाया जाएगा। इसके लिए डिपार्टमेंट की तरफ से कहा गया है कि लोगों को अपनी साइकिल लेकर स्मृति उपवन के पास पहुंचना होगा जहां से ये साइक्लिंग शुरु की जाएगी। इसमें स्कूल के बच्चे भी हिस्से लेंगे।
इसके बाद वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट की तरफ से 16 अप्रैल को वाइल्ड लाइफ ट्रैकिंग करवाई जाएगी। ये वाइल्ड लाइफ ट्रैकिंग नेपली से कांसल फॉरेस्ट एरिया तक करवाई जाएगी। वाइल्ड लाइफ ट्रेकिंग सुबह करीब 7 बजे से नेपली फॉरेस्ट से शुरु होगी और करीब 7 किलोमीटर का एरिया कवर कर कांसल फॉरेस्ट पर जाकर पूरी होगी। इसमें लोग अपने-अपने ग्रुप में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी इसके लिए रखी गई है और मैनुअली भी पर्यावरण भवन में जाकर लोग इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।