वित्त विभाग ने पनबस की 371 कर्ज मुक्त बसों के पंजाब रोडवेज में विलय को दी मंजूरी: चीमा

punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2023 - 07:26 PM (IST)

चंडीगढ़,(रमनजीत): पंजाब के वित्त, योजना, आबकारी और कराधान मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने सोमवार को बताया कि वित्त विभाग ने पनबस की 371 कर्ज मुक्त बसों को पंजाब रोडवेज के बेड़े में विलय की मंजूरी दे दी है। उन्होंने बताया कि विभाग की तरफ से इस वित्तीय वर्ष के दौरान इस फैसले के कारण आने वाले 73 करोड़ रुपए के खर्चे को पूरा करने के लिए बजट को भी मंजूर किया गया है।

 

 

 


वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि यह फैसला मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों अनुसार लिया गया है, जो पंजाब रोडवेज को फिर विकास की राह पर लाने के लिए वचनबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब रोडवेज के बेड़े में सिर्फ 115 बसें रह गई थीं और इस विलय से यह संख्या 486 हो जाएगी। इस संबंधी वित्त मंत्री चीमा ने कहा कि यह फैसला पंजाब रोडवेज को मजबूत करने में सहायक होगा। परिवहन विभाग के प्रस्ताव में शामिल अनुमानों अनुसार पूरे वित्तीय साल 2023- 24 के लिए पंजाब रोडवेज की तरफ से इन 371 बसों को चलाने पर 138.70 करोड़ रुपए की आय के साथ 109.61 करोड़ रुपए का अनुमानित खर्चा होने की संभावना थी। उन्होंने कहा कि इस वित्तीय साल के बाकी रहते 8 महीनों के संशोधित अनुमानों अनुसार, पंजाब रोडवेज को 90 करोड़ रुपए की कमाई और 73 करोड़ रुपए के खर्चे निकालने के बाद 17 करोड़ रुपए का लाभ होने की उम्मीद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sub Editor

Ajay Chandigarh

Related News