पंजाब यूनिवर्सिटी से एलएलबी करना चाहते हैं, 2 तक करें आवेदन
punjabkesari.in Friday, Apr 01, 2016 - 02:12 PM (IST)
चंडीगढ़ : पंजाब यूनिवर्सिटी स्थित यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज (यूआईएलएस) के बीए-बीकॉम एलएलबी (पांच वर्षीय) कोर्स में दाखिले के लिए 2 अप्रैल तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। पीयू प्रवक्ता के अनुसार दाखिले संबंधी प्रॉस्पेक्ट्स और फार्म ऑनलाइन उपलब्ध हैं।
विद्यार्थी दाखिले के बारे में सभी जानकारी वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं। पीयू यूआईएलएस की 120 सीटों पर कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) मेरिट के आधार पर दाखिला दिया जाएगा। पीयू के रीजनल सेंटर होशियारपुर और लुधियाना स्थित यूआईएलएस में भी सीईटी के तहत दाखिला मिलेगा। 2 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन करने वाले विद्यार्थी 5 अप्रैल तक एसबीआई बैंक में फीस जमा करा सकेंगे।
