अब शहरवासियों को घर बैठे मिलेगी पार्किंग स्पेस की सुविधा, बदनौर ने की ऐप लांच

punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2017 - 12:37 PM (IST)

चंडीगढ़ : अब शहरवासियों को घर बैठे पार्किंग स्पेस को बुक करने की सुविधा मिलेगी| इससे लोगों को उस जगह पर पहुँच कर पार्किंग स्पेस की चिंता नहीं होगी| इसी को ध्यान में रखते हुए मंगलवार शाम गवर्नर हाउस में प्रशासक वी.पी. सिंह बदनौर ने आर्य स्मार्ट पार्किंग नाम से बने ऐप को लांच कर दिया|

 

अब लोग प्ले स्टोर में जाकर इस ऐप को डाउनलोड करके इसका लाभ उठा सकेंगे| अब शहर की सभी 25 पेड पार्किंग में इस ऐप की मदद से पहले ही पार्किंग स्पेस बुक करवाया जा सकता है| पार्किंग स्पेस बुक करवाने के बाद पार्किंग से बाहर जाते समय सिर्फ शुल्क अदा करना होगा| जबकि एंट्री पॉइंट पर सिर्फ ऐप में बुक करवाए स्टेटस को दिखाना होगा| 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News