जिस जगह दिखे गंदगी के ढ़ेर फोटो खींच डालें इस एप्प पर

Thursday, Dec 07, 2017 - 10:51 AM (IST)

मोहाली(राणा) : चंडीगढ़ की तर्ज पर मोहाली में भी नगर निगम ने शहर को साफ सुधरा बनाने के लिए एक एप्प लांच किया है। अगर चंडीगढ़ की बात करें तो वहां तो यह एप्प सक्सैस फुल नहीं हो पाया है। वहां पर अगर कोई गंदगी की फोटो खींच कर एप्प डालते भी हैं तो उस पर कोई कार्रवाई नहीं होती। अब मोहाली में देखते हैं कि यह एप्प कितना फायदेमंद साबित होता है। शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए निगम ने स्वच्छता एप्प तैयार की है। जो कि सभी तरह के फोन में चलेगी। 

 

वहीं, जिसमें जहां भी लोग गंदगी देखेंगे। वह एप के माध्यम से फोटो क्लिक करेंगे। तो उक्त फोटो अपने आप निगम के पास पहुंच जाएगी। वहीं, इसमें इलाके की लोकेशन से लेकर अन्य तमाम जानकारियां रहेगी। स्वच्छता संबंधी तैयार की गई एप्प को नगर निगम ने स्वच्छता एम.ओ.एच.यू.ए. नाम दिया गया। यह सारी प्रक्रिया स्वच्छ भारत मिशन के तहत की गई है। वहीं, एप्प संबंधी लोगों को सारी जानकारी मिले। इसके लिए शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर एप्प संबंधी जागरूकता बोर्ड लगाए गए हैं।
 

Advertising