एंटी रैबीज वैक्सिनेशन कैंप लगा किया जाएगा डॉग्स को वैक्सिनेटिड
punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2017 - 10:06 AM (IST)
चंडीगढ़ (विजय) : डिपार्टमैंट ऑफ एनिमल हजबैंड्री ने सोमवार को सोसाइटी फॉर प्रिवैंशन ऑफ कू्रएलिटी टू एनिमल्स की सहायता से एंटी रैबीज वैक्सिनेशन कैंप लगाया। कैंबवाला में लगाए गए इस कैंप को डिप्टी कमिश्नर अजीत बालाजी जोशी की गाइडैंस में लगाया गया। इस मौके पर एनिमल हजबैंड्री डिपार्टमैंट के डायरैक्टर और एस.पी.सी.ए. के वाइस प्रेजीडैंट कैप्टन करनैल सिंह ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार के कैंप लगाए जाते रहेंगे जिससे कि रैबीज जैसी भयानक बीमारी से मुकाबला किया जा सके। कैंप के दौरान 52 डॉग्स को वैक्सिनेटिड किया गया। ज्वाइंट डायरैक्टर डॉ. कंवरजीत सिंह ने बताया कि 24 मई को कैंप बहलाना, 31 मई को रायपुर कलां और दडिय़ा, 7 जून को रायपुर खुर्द, 14 जून को मक्खन माजरा, 21 जून को मौली, 28 जून को किशनगढ़, 5 जुलाई को खुड्डा अलीशेर, 12 जुलाई को खुड्डा लाहौरा और खुड्डा जस्सु और 19 जुलाई को धनास और सारंगपुर में लगाए जाएंगे।