अगर कहीं दिखे एन्क्रोचमेंट तो फोटो एप पर करें अपलोड, 24 घंटे में होगी कार्रवाई

Monday, Jan 08, 2018 - 02:33 PM (IST)

चंडीगढ़ : शहर में एन्क्रोचमेंट को रोकने के लिए इस्टेट आॅफिस अब एक एप डेवलप करने जा रहा है। जिसके जरिए एन्क्रोचमेंट को रोकने में मदद मिलेगी। शहर में बढ़ते अतिक्रमण को देखते हुए इस एप को लाॅन्च किया जा रहा है। एक महीने में ये एप लाॅन्च कर दिया जाएगा। जिससे शहर में जगह-जगह होने वाले अतिक्रमण के खिलाफ अब शीघ्र कार्रवाई हो सकेगी। शहर में दर्जनों ऐसे अतिक्रमण हैं जिनके केस हाईकोर्ट में चल रहे हैं। इनमें से अधिकांश को स्टे मिला हुआ है। इस्टेट आॅफिस का फोकस अब इस बात पर है कि कोई नई एन्क्रोचमेंट न हो। 

एक फ़ोन कॉल बताएगा बिल्डिंग प्लान का स्टेटस :
शहर के लोगों को अब ईमेल और फोन पर ही अपने बिल्डिंग प्लान का स्टेटस पता चल जाएगा। इस्टेट आॅफिस ने बिल्डिंग प्लान के लिए ईमेल इन्फॉर्मेशन सर्विस शुरू की है। अब बिल्डिंग प्लान के लिए आवेदन करने वालों को अपने आवेदन के साथ अपना ईमेल एड्रेस और फोन नंबर भी देना होगा। इस्टेट आॅफिस के कर्मचारी आवेदक को उसके बिल्डिंग प्लान के स्टेटस के बारे में ईमेल और फोन पर ही जानकारी दे देगा। 
 

Advertising