29 जुलाई को हर साल नई शिक्षा नीति दिवस के रूप में मनाया जाएगा : मनोहर लाल

Friday, Jul 30, 2021 - 08:22 PM (IST)

चंडीगढ़, (बंसल): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हर वर्ष 29 जुलाई को नई शिक्षा नीति दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है। इस दिन शिक्षा नीति के लक्ष्य व उद्देश्यों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षकों, शिक्षाविदों और हितधारकों के साथ-साथ बच्चों, जो इस नीति के वास्तविक लाभार्थी हैं उन्हें जागरूक करना समय की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 तक एन.ई.पी. के सफल क्रियान्वयन के लिए महिला एवं बाल विकास, स्कूल शिक्षा, उच्चतर शिक्षा और तकनीकी शिक्षा विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा रूपरेखा तैयार की गई है। 
 

Vikash thakur

Advertising