आकांक्ष मर्डर केस : शिकायतकर्ता के दोस्त की हुई गवाही और क्रॉस एग्जामिनेशन

punjabkesari.in Wednesday, Mar 21, 2018 - 08:59 AM (IST)

चंडीगढ़(संदीप) : हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी के भतीजे आकांक्ष की हत्या के मामले में जिला अदालत में मंगलवार को शिकायतकर्ता अदम्य के दोस्त करणयोग की गवाही हुई। गवाही के साथ ही करणयोग का क्रॉस एग्जामिनेशन भी पूरा हो गया। करणयोग ने आरोपी हरमेहताब के खिलाफ बयान दिए। 

 

वहीं केस में अगली सुनवाई पर अब अदम्य के दोस्त राजन की गवाही होगी। करणयोग ने अपने बयान में कहा कि वह हादसे के वक्त मौके पर मौजूद था और हरमेहताब के कहने पर ही बलराज ने आकांक्ष को कार से टक्कर मारी थी। इसके बाद हरमेहताब ने कहा था कि अभी वह मरा नहीं है, इसे दोबारा मारो। 

 

बलराज ने कार बैक कर आकांक्ष को कार से फिर टक्कर मारी थी। बचाव पक्ष की ओर से करणयोग का क्रॉस एग्जामिनेशन किया गया। बचाव पक्ष ने उससे घटना के वक्त कहां होने और कब वहां पहुंचने को लेकर सवाल-जवाब किए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News