समाज कल्याण विभाग ने लिया फैसला, आंगनबाडिय़ों में बच्चों को मिलेगा यह सब

punjabkesari.in Friday, Sep 27, 2019 - 10:33 AM (IST)

चंडीगढ़(वैभव) : शिक्षा विभाग की ओर से शहर की सभी आंगनबाडिय़ों में बच्चों को दूध, केला और अंडा दिए जाने पर योजना बनाई गई है। जल्द इसे लागू कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि इस स्कीम को लागू करने के पीछे उद्धेश्य यह है कि बच्चों को भरपूर पोषण मिल सके। 

बता दें कि आंगनबाडिय़ों में स्लम के अलावा लोअर मिडिल क्लास परिवारों के बच्चे भी आते हैं। आंगनबाडिय़ों में आने वाले बच्चों के घरों में ज्यादातर पौष्टिक भोजन नहीं बनता है, जिस वजह से इन बच्चों को कई प्रकार की घातक बीमारियां हो रही हैं। विभिन्न एजैंसियों, एन.जी.ओ. और अस्पताल की टीमों द्वारा किए गए सर्वो में इसका खुलासा कई बार हो चुका है।

5 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित :
सूत्रों के अनुसार इस योजना के लिए 5 करोड़ का बजट सोशल वैल्फेयर, वूमेन एंड चाइल्ड डिवैल्पमैंट विभाग को मिल चुका है। अब इंतजार है टैंडर के पास होने का है। 

स्कीम को एक वर्ष पहले 52 आंगनबाडिय़ों में लागू किया गया था, जहां करीब एक हजार बच्चे फायदा उठा रहे थे। शर्मा ने बताया कि यह ट्रायल बेस पर था। योजना के लिए अच्छा रिस्पांस भी बेहतरीन मिल रहा है। कोशिश है कि बच्चों को जितना हो सके, उतना आंबनबाडिय़ों में सुविधा दी जाए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News