कर्मचारियों और पैंशनर्स को महंगाई भत्ते का ‘मनोहर’ तोहफा

Saturday, Jul 24, 2021 - 08:44 PM (IST)

चंडीगढ़, (पांडेय): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भारत सरकार की तर्ज पर हरियाणा के कर्मचारियों और पैंशनरों के लिए महंगाई भत्ते की दर को 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने की घोषणा की है। महंगाई भत्ते में यह बढ़ोत्तरी 1 जुलाई, 2021 से लागू होगी। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस बढ़े हुए महंगाई भत्ते में, 1 जनवरी, 2020, 1 जुलाई, 2020 और 1 जनवरी, 2021 से देय महंगाई दर भी शामिल है। प्रवक्ता ने बताया कि महंगाई दर में बढ़ोत्तरी से राज्य के लगभग 2.85 लाख सरकारी कर्मचारियों तथा 2.62 लाख पैंशनरों को लाभ होगा। इससे राज्य सरकार के खजाने पर प्रति माह लगभग 210 करोड़ का अतिरिक्त भार पड़ेगा।

 


गौरतलब है कि प्रदेश के कर्मचारियों की ओर से लंबे समय से महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी की मांग की जा रही थी। इसको लेकर प्रदेश के तमाम कर्मचारी संगठनों ने आंदोलन की चेतावनी भी दी थी, लेकिन कोरोना काल के कारण सरकार ने चुप्पी साध रखी थी। फिलहाल मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्र सरकार की ही तर्ज पर महंगाई भत्ते की राशि 17 फीसदी से 28 फीसदी करने की घोषणा कर कर्मचारियों को खुश करने का प्रयास किया है।
 

Vikash thakur

Advertising