फ्लैट्स की अलॉटमैंट तो कर दी, कब्जा नहीं सौंपा

punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2019 - 12:30 PM (IST)

चंडीगढ़ (साजन): प्रशासन ने लोकसभा चुनावों के चलते अपने तमाम महत्वपूर्ण प्रोजैक्टों पर रोक लगा दी है। मलोया के जिन फ्लैट्स का चुनावों से ठीक पहले आबंटन कर प्रशासन वाहवाही बटोरना चाहता था, उसको लेकर अब लोगों में जबरदस्त नाराजगी है। 

 

वजह प्रशासन ने ड्रा के जरिये फ्लैटों का आबंटन तो कर दिया, लेकिन इसके एकदम बाद चुनाव आचार संहिता लागू होने से चाबियां नहीं सौंपी। इन अलॉटियों को अभी फ्लैट की चाबियां हासिल करने के लिए 25 मई तक का इंतजार करना पड़ेगा, जब केंद्र में सरकार का गठन हो जाएगा और चुनाव आचार संहिता हट जाएगी। 

 

कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा ने कहा है कि अगर उद्घाटन किया था तो कम से कम लोगों की चुनाव से पहले अपने फ्लैटों में जाने की हसरत तो पूरी कर देते। फाइनैंस सैक्रेटरी अजोय कुमार सिन्हा से जब मलोया में 4900 से अधिक बने फ्लैटों के संदर्भ में पूछा गया। 

 

उन्होंने जवाब दिया कि काम तो वहां सारे हो चुके हैं लेकिन चुनाव आचार संहिता लग जाने की वजह से फिलहाल इनकी चाबियां आबंटियों को नहीं सौंपी जा सकती। 3000 लोगों की वैरीफिकेशन पूरी हो चुकी है, जिन्हें मकान दिए जाने हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Recommended News

Related News