वॉलीबाल टीम के चयन को लेकर जड़ा भेदभाव का आरोप

Monday, Dec 18, 2017 - 01:10 AM (IST)

चंडीगढ़, (लल्लन): पी.यू. के वॉलीबाल कोर्ट में तब खूब हंगामा हुआ जब बेटे के न चुने जाने पर मां ने टीम की चयन प्रक्रिया पर सवाल पैदा कर दिए। मां ने आरोप लगाया की चयन कमेटी द्वारा अपने खिलाडिय़ों को ही टीम में चुना जा रहा है। वहीं वॉलीबाल कोच मोहन नगरेटा ने आरोपों को खारिज किया। उन्होंने कहा कि चयन समिति में पांच सदस्यीय टीम बैठी हुई है, ऐसे में पांचों सदस्यों की सहमति के बाद खिलाडिय़ों का चयन हो रहा है।

नैशनल के लिए हो रहा था टीम का चयन:

 पी.यू. के वॉलीबॉल कोर्ट में अंडर -18 और अंडर -19 लड़के लड़कियों की कैटेगरी के ट्रायल लिए जा रहे थे। चयन खिलाड़ी कोलकाता के वर्धमान में आयोजित होने वाली नैशनल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता 25 से 30 दिसम्बर को आयोजित होगी, जिसमें हिस्सा लेने वाली टीमें 21 दिसंबर को रवाना होंगी।

Advertising