चंडीगढ़ : 4 मई से ऑड-ईवन बेसिस पर लिकर शॉप्स सहित 10 से 6 बजे तक खुलेंगी सभी दुकानें

punjabkesari.in Sunday, May 03, 2020 - 08:55 PM (IST)

चंडीगढ़ (भगवत) चंडीगढ़ मे कल यानी कि 4 मई से यह सभी छूट मिलेंगी जिसमे, सभी सेक्टरों मे इंटरनल शॉप्स ऑड-ईवन बेसिस पर 10 से 6 तक दुकाने खुलेंगी। वही व्हीकल पर नहीं होगा ऑड-ईवन लागु। लेकिंग फॉर व्हीकल पर ड्राइवर को मिलाकर सिर्फ 2 ही व्यक्ति बैठ सकेंगे और सुबह 7 बजे से रात 7 बजे बिना पास के निजी व्हीकल से जा सकेंगे। सभी संपर्क सेन्टर खुले रहेंगे। 

 

सभी सरकारी दफ्तर खुले रहेंगे लेकिन 11 मई तक कोई पब्लिक डीलिंग नहीं होगी। इंटर स्टेट यानी कि चंडीगढ़ आने के लिए पास जरूरी होगा, तभी चंडीगढ़ आने दिया जाएगा। शराब, पान की दुकानें खुलेंगी, जहां यह जरूरी होगा कि सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखा जाए और 6 फ़ीट की दूरी जरुरी होगी। एक बार लाइन में लग कर 5 व्यक्ति ही ले सकेंगे। इसके साथ ही एम.एच.ए  की अनुमति के बाद ही पैसेंजर्स ट्रेन चलेंगी। 

 

यह सब रहेगा बंद
-सभी बार, होटल, रेस्ट्रॉन्ट और ईटिंग शॉप्स बन्द रहेंगी।
-सैक्टर-22 शास्त्री मार्किट, सैक्टर-15 पटेल मार्किट, सैक्टर-46 मार्किट बन्द रहेंगी।
-मॉल और अन्य बड़े शॉपिंग मॉल और सिनेमा हॉल बन्द रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Recommended News

Related News