ट्राईसिटी के एक लाख 42 हजार स्टूडैंट्स को पढ़ाने के लिए कुल 3136 शिक्षक

punjabkesari.in Tuesday, Feb 15, 2022 - 06:02 PM (IST)

चंडीगढ़,(आशीष):शहर के सभी शैक्षणिक संस्थान 14 फरवरी से फिर से खुल गए हैं। जारी निर्देश के बाद सबसे ज्यादा चुनौती सरकारी स्कूलों को खोलने में आ रही है। शहर में 114 सरकारी स्कूल हंै जिसमें पढ़ाई करने वाले स्टूडैंट्स की संख्या एक लाख 42 हजार से ज्यादा है। स्कूल खुलने के बाद कोरोना नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा लेकिन शहर के स्कूलों के लिए परेशानी है कि उनके पास 32 प्रतिशत से ज्यादा शिक्षकों की कमी है। जिसके चलते सभी बच्चों को बुलाकर ऑफलाइन क्लास लगाना असंभव है। विभाग के पास मौजूदा समय में 1374 ज्यादा शिक्षकों की कमी है।

 


4515 शिक्षकों की मंजूरी
शिक्षा विभाग ने 90 के दशक में 96 सरकारी स्कूलों के लिए 4515 शिक्षकों की भर्ती को मंजूरी दी थी। उस समय स्कूल में पढ़ाई करने वाले बच्चों की संख्या भी 70 हजार थी। इस समय विभाग के पास 114 सरकारी स्कूल हंै, जिसमें पढ़ाई करने वाले बच्चों की संख्या एक लाख 42 हजार से ज्यादा हो चुकी है और विभाग के पास इस समय 3136 शिक्षक हंै।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Ajay Chandigarh

Related News