पुलिस को चकमा दे भागे नशा तस्कर, मौके से शराब की सैंकड़ों पेटियां बरामद

punjabkesari.in Friday, May 11, 2018 - 07:45 PM (IST)

चंडीगढ़, (कुलदीप कुमार): यूँ तो चंडीगढ़ पुलिस शहर में नाके बंदी का अलाप रटने से नहीं हटती। लेकिन यहां अवैध शराब की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है।  शराब की तस्करी करने वाले पुलिस की आँखों में धूल झोंककर बड़ी आसानी से निकल जाते है। ऐसा ही एक वाक्य चंडीगढ़ पीजीआई के सामने लगे नाके से कुछ दूरी पर देखने को मिला जहाँ पर एक गाड़ी में शराब की अवैध पेटियां भर के ले जाई जा रही थी। जैसे ही चालक ने नाके को देखा तो गाड़ी बैक कर भगानी चाही, लेकिन पीछे आ रही मर्सडीज गाड़ी से टकरा गई। इतने में नाके पर तैनात पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए शराब की गाडी ले जा रहे दो युवकों को धर दबोचा। लेकिन दोनों ही युवक पुलिस को चकमा दे फरार होने में कामियाब रहे। वहीं पुलिस को गाड़ी की तलाशी में 104 पेटी अवैध शराब की बरामद हुई है। 


बरहाल थाना 11 की पुलिस ने गाड़ी और शराब की अवैध पेटियों को कब्ज़े में लेकर मामला दर्ज कर लिया है।  लेकिन पुलिस के हाथों से शराब की तस्करी कर रहे दोनों युवकों का निकलना, चंडीगढ़ पुलिस की मुस्तैदी और छवि पर सविलाया निशान खड़े कर रही है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News