आज से बन्द हुई चंडीगढ़ में शराब, वोटिंग तक बैन!

Friday, Dec 16, 2016 - 03:38 PM (IST)

चंडीगढ़ : आज से ट्राइसिटी में शराब के ठेके बन्द नज़र आने वाले हैं। नगर निगम चुनावों के चलते चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली में शराब नहीं मिलेगी। 
एमसी इलेक्शन रविवार को हैं जिसके चलते ये निर्देश एक्साइज एंड टेक्सेशन डिपार्टमेंट यूटी चंडीगढ़ की तरफ से जारी कर दिए गए हैं।

- शराब के शौकीनों को ये वीकएंड मायूस करने वाला हो सकता है। इन निर्देशों के तहत क्लबों और पब एंड बार में भी दो दिन शराब परोसी नहीं जा सकेगी।
-संडे को वोटिंग पूरी होने के बाद शाम 5 बजे के बाद शराब के ठेके खोले जा सकेंगे।
-इसके अलावा 20 दिसंबर को जिस दिन रिजल्ट आने हैं उस दिन भी सुबह से रात तक शराब के ठेके बंद रखे जाएंगे।
-इसके लिए एक्साइज एंड टेक्सेशन डिपार्टमेंट ने अलग-अलग टीमें भी गठित की हैं जो चैकिंग करेगी कि कोई भी शराब का ठेका नियमों का उल्ल्घंन न करे।
 

Advertising