आकांक्ष मर्डर केस : अदालत में दोनों पक्षों ने रखी दलीलें

punjabkesari.in Friday, Sep 20, 2019 - 10:49 AM (IST)

चंडीगढ़(संदीप) : हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र की पत्नी के भतीजे आकांक्ष की हत्या मामले में बचाव पक्ष ने अपनी दलील में कहा था कि शिकायतकर्ता प्रभावशाली परिवार से है। 

इसका जवाब देते हुए अभियोजन पक्ष के वकील तरमिंद्र सिंह ने अदालत में कहा कि आरोपी भी काफी प्रभावशाली परिवार से है। बचाव पक्ष ने दलील दी थी कि तीनों गवाहों अदम्य राठौर, राजन, करण ने घायल आकांक्ष सेन को पी.जी.आई. में भर्ती नहीं करवाया था। 

इस पर अभियोजन पक्ष के वकील तरमिंद्र ने कहा कि घायल आकांक्ष को जब पी.जी.आई. में दाखिल करवाया गया था तो उस समय जो दस्तावेज बनाए गए थे उसमें करण का नंबर और अदम्य का एक नाम दर्ज है क्योंकि वही थे, जो आकांक्ष को पी.जी.आई. लेकर गए थे। 

इसके अलावा जिस स्कोडा कार में आकांक्ष को लेकर गए थे उसकी अंदर की फोटो भी अदालत में पेश की जिसमें कार की सीट और अन्य जगह पर खून लगा हुआ था। अब मामले की अगली सुनवाई 23 सितम्बर का होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News