आकांक्ष मर्डर केस : 16 नवम्बर को अदालत सुना सकती है फैसला!

punjabkesari.in Thursday, Nov 14, 2019 - 01:01 PM (IST)

चंडीगढ़ (संदीप): हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र की पत्नी के भतीजे आकांक्ष की हत्या मामले में 16 नवम्बर को फैसला सुनाया जा सकता है। गौरतलब है कि केस की पिछली सुनवाइयों पर पर दोनों पक्षों की बहस खत्म हो गई थी। जिला अदालत बुधवार को केस में फैसला सुना सकती थी, लेकिन बुधवार को केस की सुनवाई के दौरान फैसला नहीं आ पाया। अब मामले में फैसला 16 नवम्बर को आ सकता है। 

 

यह है मामला
9 फरवरी 2017 की रात को सैक्टर-9 में आकांक्ष के दोस्त दीप ने पार्टी रखी थी। पार्टी में हुए झगड़े के बाद हरमेहताब और बलराज ने आकांक्ष पर गाड़ी चढ़ा दी थी। पुलिस ने मामले में हरमेहताब को तो 16 फरवरी, 2017 को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन दूसरी ओर आरोपी बलराज को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। अदालत ने उसे 5 अप्रैल, 2017 को भगौड़ा घोषित किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Recommended News

Related News