27 फरवरी से फिर से खुलेगा चंडीगढ़ एयरपोर्ट

Saturday, Feb 24, 2018 - 12:42 PM (IST)

चंडीगढ़:(बृजेन्द्र): चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा 11 फरवरी से 26 फरवरी बंद रहने के बाद मंगलवार (27 फरवरी) सिविल और मिलिट्री ऑपरेशन के लिए फिर से खुलेगा।  रैनोवेशन के काम के चलते और 9,000 फीट से लेकर 10,400 फीट तक की लंबाई बढ़ाने के लिए बंद किया गया था। 

 

रैनोवेशन व टैक्सी ट्रैक का काम भी जारी
एडवोकेट चेतन मित्तल ने सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट को बताया कि हाईकोर्ट में रैनोवेशन के दूसरे चरण के लिए 14 से 28 मई तक इसे बंद रखने का प्रस्ताव है। मित्तल ने कहा कि समानांतर टैक्सी ट्रैक का काम दो चरणों में पूरा हो जाएगा। पहले चरण के लिए जमीन अधिगृहीत कर ली गई है। दूसरे चरण का काम जमीन अधिग्रहण के बाद पूरा कर लिया जाएगा। मित्तल ने बताया कि रन-वे पर पहली परत पूरी हो गई है और दूसरी परत जल्द पूरी हो जाएगी। रनवे की रेनोवेशन का पूरा काम एयरपोर्ट बंद करने के दूसरे चरण के दौरान पूरा हो जाएगा।

 

एयरपोर्ट दोबारा बंद होने पर यात्रियों को दिक्कत न हो: हाईकोर्ट
मामले में उत्तर रेलवे के जनरल मैनेजर को हाईकोर्ट ने मौजूदा ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोडऩे पर विचार करने को कहा ताकि एयरपोर्ट बंद रहने के दूसरे चरण में यात्रियों को दिक्कत न हो। हाईकोर्ट ने केस में अब 5 अप्रैल के लिए अगली सुनवाई तय की है। मोहाली इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से हाईकोर्ट में यह याचिका दायर की गई थी। जिसमें मांग की गई थी कि एयरपोर्ट पूरी तरह सुचारू व तैयार हो और यहां से इंटरनैशनल उड़ानें भी हों।

 

अब 5 बजे तक होगी उड़ान
मामले में चैल की ओर से एफिडैविट हाईकोर्ट में दायर किया, जिसे हाईकोर्ट ने रिकार्ड पर ले लिया है। इसमें हाईकोर्ट की डिवीजन बैंच को बताया गया कि सिविल फ्लाइट्स का समय 25 मार्च के बाद से शाम 4 बजे से बढ़ाकर शाम साढ़े 5 बजे तक हो जाएगा। वर्तमान में सिविल फ्लाइट्स को सुबह 5 बजे से शाम 4 बजे तक का समय है। इससे लगभग 10 फ्लाइट्स का ऑपरेशन और बढ़ जाएगा जिससे यात्रियों को सुविधा होगी। 

 

वर्तमान में सिविल फ्लाइट्स का सुबह 5 बजे से शाम 4 बजे तक का समय है। मित्तल ने हाईकोर्ट को बताया कि इस संबंध में निर्णय एयरपोर्ट के रनवे रि-सरफेंसिंग की एक मीटिंग के दौरान लिया गया था। यह मीटिंग एयर सी.एम.डी.ई. एस. श्रीनिवासन की अध्यक्षता में हुई थी। इस निर्णय के बाद अब फ्लाइट्स शाम साढ़े 5 बजे तक उड़ान भर पाएंगी। हालांकि 26 फरवरी के बाद एयरपोर्ट खुलने के बाद से प्रत्येक रविवार को बंद रहेगा।

 

चंडीगढ़ इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर कैट-3बी आई.एल.एस. लाइट्स के मुद्दे का हल हो गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ए.ए.आई.) प्रमुख रूप से कैट-3बी आई.एल.एस. लाइट्स का खर्च वहन करने को राजी हो गई है। जब ये लाइट््स लगेंगी तो धुंध के दौरान भी विमान उड़ान भर पाएंगे व लैंड कर पाएंगे। इससे पहले कैट-3बी आई.एल.एस. लाइट्स स्थापित करने में दिक्कत आ रही थी। इंटरनैशनल एयरपोर्ट, चंडीगढ़ के मामले में शुक्रवार को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान चंडीगढ़ इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के काऊंसिल एडवोकेट चेतन मित्तल ने यह जानकारी दी। 
 

Advertising