इंटरनैशनल एयरपोर्ट से 16 दिन बाद उड़ीं फ्लाइट्स

Wednesday, Feb 28, 2018 - 10:46 AM (IST)

चंडीगढ़ (लल्लन): शहर से हवाई सफर करने वालों के लिए मंगलवार का दिन राहत लेकर आया। रनवे विस्तार और कैट-3 इंस्टालेशन के चलते एयरपोर्ट को 11 से 26 फरवरी तक बंद रखा गया था। मंगलवार को फिर एयरपोर्ट से फ्लाइट्स का संचालन शुरू हो गया। पहली उड़ान सुबह 7.25 बजे उड़ी और अंतिम फ्लाइट दोपहर 3.50 बजे रवाना हुई। 

 

शैड्यूल के मुताबिक अभी एयरपोर्ट से रोजाना 29 फ्लाइट्स का संचालन हो रहा है। एयरपोर्ट के सी.ई.ओ. सुनील दत्त के मुताबिक फ्लाइट शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है। एयरइंडिया की दिल्ली जाने वाली फ्लाइट सुबह रद्द कर दिया गया। 

 

सूत्रों के मुताबिक प्लेन में कुछ टैक्निकल खराबी आ गई थी। एयर इंडिया के स्टेशन मैनेजर आर.के. जिदंल ने बताया कि दिल्ली से फ्लाइट आ गई थी पर इसमें खराबी आने के बाद यात्रियों को दूसरे प्लेन से दिल्ली रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि इसके बाद प्लेन को ठीक करके फिर दिल्ली भेजा गया। 

Advertising