फ्लाइट्स में पैसेंजर की संख्या कम होने के कारण एयरपोर्ट अथॉरिटी हताश

Thursday, May 28, 2020 - 11:36 AM (IST)

चंडीगढ़ : (लल्लन यादव): कोरोना महामारी के कारण भले सरकार की तरफ से डोमैस्टिक उड़ानें शुरू हो गई हैं, लेकिन चंडीगढ़ इंटर नैशनल एयरपोर्ट से जाने वाले पैसेंजर रुचि नहीं दिखा रहे हैं। यह चंडीगढ़ इंटरनैशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी के लिए चिंता का विषय है .इस संबंध में इंटरनैशनल एयरपोर्ट के सी.ई.ओ. अजय कुमार ने पैसेंजर से अपील की है कि एयरपोर्ट से सफर करने वाले यात्रियों की हर सुविधा का ध्यान रखा जा रहा है। सरकार के गाइडलाइंस का पूरा ध्यान रखा जा रहा है, ताकि पैसेंजर अपनी यात्रा सुगमता से कर सकें।

 
 

सिर्फ 7 फ्लाइट का ही संचालन
बुधवार को यहां से 7 फ्लाइट्स  का संचालन किया गया। दोपहर 12.15 बजे दिल्ली से आने वाली एयर इंडिया (9आई713) फ्लाइट में लगातार दूसरे दिन दिल्ली से खाली आई। वापसी में इसमें 8 यात्रियों ने सफर किया। सुबह 10.52 बजे इंडिगो की मुंबई से आने वाली फ्लाइट में 185 यात्री आए, जबकि वापसी में 47 पैसेंजर गए। दिल्ली से सुबह 11.27 बजे आने वाली इंडिगो की फ्लाइट में 78 यात्री आए, जबकि वापसी में 82 यात्री गए। 

 

दोपहर 12.10 बजे दिल्ली से एयर इंडिया की फ्लाइट में 66 यात्री आए, जबकि वापसी में 60 यात्री गए। बेंगलुरू से दोपहर 1.42 बजे आने वाली इंडिगो की फ्लाइट में 128 यात्री आए, जबकि वापसी में 68 यात्री गए। दोपहर को 2.09 बजे विस्तारा की दिल्ली को जाने वाली फ्लाइट में 69 यात्री आए, वापसी में 8 यात्री गए। शाम को 3.50 बजे एयर इंडिया की धर्मशाला से आने वाली फ्लाइट में 7 यात्री आए, जबकि वापसी में 8 यात्री गए।


 

पहले 15 से 20 हजार पैसेंजर रोजाना करते थे अप-डाऊन
चंडीगढ़ इंटरनैशनल एयरपोर्ट से जाने वाले पैसेंजर की बात करें तो कोरोना महामारी से पहले यहां से रोजाना तकरीबन 15 से 20 हजार पैसेंजर सफर करते थे। लेकिन लॉकडाऊन के बाद शुरू हुई फ्लाइट मे पैसेंजर की संख्या  मे काफी कमी है। जो एयरलाइन व एयरपोर्ट अथॉरिटी को चिंता का विषय है। 

pooja verma

Advertising