मौसम बदलने के साथ ही तेजी से कम हुआ पॉल्यूशन लैवल

punjabkesari.in Thursday, Feb 08, 2018 - 09:52 AM (IST)

चंडीगढ़(विजय) : मौसम बदलने के साथ ही चंडीगढ़ में एयर पॉल्यूशन लैवल भी कम हो गया है। चंडीगढ़ पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी (सी.पी.सी.सी.) द्वारा जारी किए आंकड़ों के अनुसार पिछले कुछ दिनों में चंडीगढ़ का एयर पॉल्यूशन लैवल तेजी से कम हुआ है। कमेटी द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सों में एयर पॉल्यूशन की चैकिंग के लिए मशीनें लगाई हैं। ये मशीनें पांच जगह लगाई गई हैं। 

 

इन मशीनों से जो पिछले दो दिन का डाटा मिला है उसमें दो जगह एयर क्वालिटी इंडैक्स सैटिस्फेक्ट्री आया है, जबकि तीन मशीनों में यह क्वालिटी मॉडरेट दिखाई गई है। जबकि पिछले साल दिसम्बर तक शहर में पॉल्यूशन लैवल वेरी पूअर कैटेगरी तक पहुंच गया था। अधिकारियों के अनुसार एयर क्वालिटी सुधरने का सबसे अहम कारण शहर के मौसम में सुधार होना है। यही नहीं, आने वाले दिनों में एयर क्वालिटी के पूरी तरह से ठीक होने की उम्मीद भी जताई जा रही है। 

 

पिछले दो दिन का पॉल्यूशन लैवल 
 5 फरवरी
 इंडस्ट्रियल एरिया 
 एयर क्वालिटी इंडैक्स-83 (सैटिसफेक्ट्री)
 पी.एम.10-83, पी.एम.2.5-48 और नाइट्रोजन ऑक्साइड-27
 पैक सैक्टर-12
 एयर क्वालिटी इंडैक्स-90 (सैटिसफेक्ट्री)
 पी.एम.10-90, पी.एम.2.5-39 और नाइट्रोजन ऑक्साइड-9
 6 फरवरी
 इमटैक सैक्टर-39 
  एयर क्वालिटी इंडैक्स-108 (मॉडरेट)
  पी.एम.10-112, पी.एम.2.5-46 और नाइट्रोजन ऑक्साइड-15
  कैंबवाला 
  एयर क्वालिटी इंडैक्स-117 (मॉडरेट)
   पी.एम.10-126, पी.एम.2.5-56 और नाइट्रोजन ऑक्साइड-10
   सैक्टर-17
   एयर क्वालिटी इंडैक्स-103 (मॉडरेट)
   पी.एम.10-105, पी.एम.2.5-47 और नाइट्रोजन ऑक्साइड-19


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News