चंडीगढ़ में बढ़ रहा है, एयर पॉल्यूशन

Friday, Feb 12, 2016 - 06:33 PM (IST)

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ में बढ़ता एयर पॉल्यूशन आने वाले टाइम में चंडीगढ़ की हालत दिल्ली जैसी बना देगा। दरअसल चंडीगढ़ में बढ़ता एयर पॉल्यूशन अब चंडीगढ़ में भी परमिशेबल लिमिट से कहीं ऊपर चला गया है जिसको वक्त रहते कंट्रोल किया जा सकता है। चंडीगढ़ पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी के आंकड़ों को देखें तो चंडीगढ़ की एयर में रेस्पीरेबल सस्पेंडड पर्टिकुलेट मैटर्स(आरएसपीएम) का लेवल एवरेज 120 से 150 माइक्रोग्राम पर क्यूबिक मीटर तक बताया गया है।

जबकि आरएसपीएम की परमिशेबल लिमिट चंडीगढ़ के लिए 60 माइक्रोग्राम पर क्यूबिक मीटर तक ही है। इसके अलावा सस्पेंडड पर्टिकुलेट मैटर्स (एसपीएम) का लेवल एवरेज 400 माइक्रोग्राम पर क्यूबिक मीटर तक पहुंच चुका है, जो सांस की बीमारी वाले लोगों के लिए खतरे का कारण बन सकता है। 

 
Advertising