करोड़ों की ठगी में एप्स डेली का एम.डी. गिरफ्तार

Tuesday, Aug 28, 2018 - 02:47 PM (IST)

मोहाली (कुलदीप): मुंबई अधारित एक मोबाइल फोन एप्लीकेशंस की कंपनी द्वारा पंजाब में बनाए गए अपने डिस्ट्रीब्यूटरों से करोड़ों रुपए लेकर काम बीच में बंद करने का मामला सामने आया है। पंजाब में जब कई लोगों से कंपनी द्वारा ठगी की गई तो लोगों ने इस संबंधी शिकायत स्टेट साइबर क्राइम को दे दी। साइबर क्राइम विंग द्वारा कंपनी के खिलाफ केस दर्ज करके मैनेजिंग डायरैक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया।  

 

आरोपी अजय कुमार मैनन को अदालत में पेश किया गया, जिस दौरान अदालत ने उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया। अब रिमांड खत्म होने पर उसे फिर अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। साइबर क्राइम के एस.एच.ओ. समरपाल सिंह ने इस बात की पुष्टि की है।

 

पहले पैसा फिर सर्विस देने का वायदा
यह मामला मोबाइल एप्लीकेशन्स वाली कंपनी ‘एप्स डेली’ से संबंधित है। कंपनी द्वारा पंजाब के विभिन्न शहरों में अपने डिस्ट्रीब्यूटर व स्टॉकिस्ट बनाए गए थे। कंपनी की शर्त यह होती थी कि कंपनी अपने पैसे पहले लेती है और सर्विस बाद में देती है। कई डिस्ट्रीब्यूटरों से पैसे लेकर कंपनी ने एकदम बीच में ही काम बंद कर दिया।
 

pooja verma

Advertising