संतान प्राप्ति के लिए आज रखे मां अहोई का व्रत, ये है शुभ मुहुर्त

Tuesday, Nov 03, 2015 - 03:49 PM (IST)

चंडीगढ़: कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी यानि आज के दिन माताएं संतान की प्राप्ति और उनकी दीर्घायु के लिए अहोई माता का व्रत रखेंगी। दिनभर भूखी प्यासी रहकर माताएं मंगलवार को तारामंडल के उदय होने पर तारों को अघ्र्य देकर व्रत खोलेंगी। सोमवार को चंडीगढ़, पंचकूला तथा मनीमाजरा के बाजार में मिट्टी की डैकोरेटिव मटकियां, जिसे झकरी कहते हैं, खूब बिके। अहोई माता के पोस्टर और पूजन का सामान गन्ने तथा मिठाइयां भी मार्कीट में खूब बिकी। 

 
ये है शुभ मुहुर्त
पूजन का शुभ मुहूर्त मंगलवार सुबह 5 बजकर 21 मिनट से शुरू होकर बुधवार की सुबह 6 बजकर 48 मिनट तक रहेगा।
 
ऐसे होती है पूजा
पंडित संजीव ने बताया कि अहोई माता के चित्र के सामने बैठकर रोली, चावल, फल, दूध व मिठाईयां तथा गन्ने इत्यादि भी पूजन में रखें। अहोई माता का व्रत निर्जल रखा जाता है। इस व्रत में अहोई माता का कैलेंडर दीवार पर लगाकर, उसमें अपने बच्चों नाम लिखें और फिर पूजा-अर्चना करें। शाम को तारों काे अर्घ देकर व्रत को खोलें। उन्होंने बताया कि पुराने समय में मिट्टी की झकरी में पूजा के दौरान अनाज, धान किसान डालते थे। इसे बेचकर बच्चे अपनी मनपसंद चीजें लेते थे। आजकल माडर्न जमाने में बच्चों की मनपसंद की चीजें मिठाइयां, ड्राइफ्रूट्स, मिट्टी के झकरे में डाले जाते हैं। आकर्षक गिफ्ट्स भी बच्चों के लिए माता-पिता खरीदते हैं।  
Advertising