टीकाकरण के बाद बिगड़ी 3 छात्रों की हालत

Saturday, Aug 05, 2017 - 09:20 AM (IST)

चंडीगढ़(रश्मि) : रूबेला खसरा से बचाव के लिए भारत सरकार द्वारा चलाए गए एम.आर. टीकाकरण अभियान के तहत शुक्रवार को 9 से 15 वर्ष की आयु के बच्चों के टीकाकरण के दौरान गवर्नमैंट मॉडल हाई स्कूल सैक्टर-26 के 3 छात्रों की हालत बिगडऩे लगी। एक छात्र को पेट दर्द दूसरे का उल्टी तीसरे के शरीर में खारिश शुरू हो गई। जिसके बाद तुरंत उन्हें मनीमाजरा अस्पताल पहुंचाया गया।  

 

बच्चों के अभिभावक स्कूल पहुंच गए थे। जिसके बाद दर्जनभर बच्चे भी अपने अभिभावकों के साथ अस्पताल जा पहुंचे। जहां पर कुछ बच्चों को ग्लूकोज भी चढ़ाया गया। शाम 6 बजे बच्चों को अस्पताल से छुट्टी मिली, जबकि कुछ बच्चों को एम्बुलैंस में ही स्कूल भेजा गया, जहां उनके अभिभावक उनका इंतजार कर रहे थे। इस बारे में जिला टीकाकरण अधिकारी डा. अनु दोसांझ ने बताया कि इसमें कोई घबराने की बात नहीं है। 

 

यह सब होना नॉर्मल है, क्योंकि कई बार बच्चे घर से खाली पेट ही स्कूल आ जाते हैं, जिसके चलते खाली पेट टीकाकरण होने के बाद बच्चों को पेट दर्द या उल्टियां होने लगती हैं, वहीं कुछ छात्रों की स्किन इतनी सेंस्टिव होती है कि उन्हें खुजली होने लगती है। वहीं डा. अनु ने यह भी बताया कि कई बार छात्रों को साइकलोजिकली समस्या भी हो जाती है, जिसमें बच्चे एक-दूसरे को देख वैसा ही महसूस करने लगते हैं। 

 

19706 बच्चों का हुआ टीकाकरण :
शुक्रवार को शहर के कुल 19706 बच्चों का टीकाकरण किया गया। जिसमें 9 वर्ष से 15 वर्ष की आयु के बच्चों का टीकाकरण किया गया। डा. अनु ने बताया कि उनका टारगेट पांच सप्ताह में 3 लाख दस हजार बच्चों का टीकाकरण करना है। जिसके लिए उनके द्वारा शहर में 59 प्लानिंग यूनिट बनाई गई हैं। इस टीकाकरण में डॉक्टर्स के साथ-साथ आशा वर्कर्स, आगंनवाड़ी कर्मचारियों, टीचर्स आदि की ड्यूटी लगाई गई है।  

 

टीकाकरण के दिन खाना खिलाकर भेजें बच्चे को :
सभी डॉक्टर्स, टीचर्स, आंगनवाड़ी वर्कर्स को पहले इसके लिए ट्रेनिंग दी गई थी। इसके साथ ही सभी स्कूलों द्वारा बच्चों के अभिभावकों को इस बारे में जानकारी दे दी गई थी, जिसमें अभिभावकों को अपने बच्चों को टीकाकरण वाले दिन खाना खिलाकर भेजने के लिए कहा गया था। साथ ही यह भी पहले ही बता दिया गया था कि इस टीकाकारण के बाद बच्चे को उल्टियां, पेट दर्द, बुखार आदि हो सकता है, जिसमें कोई घबराने की बात नहीं है।

Advertising