प्रॉस्पैक्टस जमा होने के बाद अब जांच-पड़ताल की बारी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 29, 2016 - 03:34 AM (IST)

 चंडीगढ़, (आशीष): शिक्षा विभाग के 40 सरकारी स्कूलों में ग्यारहवीं कक्षा के दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। विभाग के द्वारा पहले दस जून से प्रॉस्पैक्टस देने शुरू किए थे जो कि 20 जून तक 15364 फार्म जमा हुए। उसके बाद 27 जून को शॉर्टलिस्ट किए गए विद्यार्थियों की सूची पेश की गई थी। जिसके बाद सभी विद्यार्थियों को 28 और 29 जून का समय दिया गया है कि यदि शॉर्टलिस्ट किए गए नामों में या फिर किसी प्रकार की कोई और परेशानी है तो उसके बारे में बताया जाए।

चार स्कूलों के प्रिसिंपल को किया गया है नियुक्त 

जिन भी विद्यार्थियों के नाम या फिर फार्म में किसी प्रकार की कोई गलती है तो उसे ठीक करने के लिए जी.एम.एस.एस.एस.-19 और 35 में सैंटर बनाए गए हैं जिसमें जी.एम.एस.एस.एस.-32 के प दर्शनजीत सिंह, सैक्टर-19 की रविन्द्र कौर सैक्टर-20 निर्मल सिंह और सैक्टर-35 की अल्का मेहता को लगाया गया है। विद्यार्थी इन केंद्रों पर जाकर अपनी शिकायत को दर्ज करा सकता है और मैरिट लिस्ट निकलने से पहले से ठीक करा सकता है।

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News