नवम्बर-2019 के बाद हर विमान उतर सकेगा चंडीगढ़

Thursday, May 17, 2018 - 09:00 AM (IST)

चंडीगढ़(लल्लन) : चंडीगढ़ इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर नवम्बर-2019 के बाद दुनिया का हर बड़ा हवाई जहाज उतर सकेगा और यहां से उड़ान भर सकेगा। इसके लिए रनवे 9000 फीट से बढ़ाकर 12500 फीट का बनाया जा रहा है। इसके अलावा इसकी चौड़ाई में भी विस्तार किया जा रहा है। विंग कमांडर आकाश दीक्षित ने बताया कि नया रनवे 7200 फीट का कंकरीट का बनाया जाएगा। जगतपुरा की तरफ 2000 फीट और जीरकपुर की तरफ 1500 फीट का रनवे सीमैंट का बनाया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि दोनों तरफ के रनवे में एक-एक हजार फीट की लंबाई एमरजैंसी के लिए बढ़ाई जा रही है। इस रनवे की चौड़ाई पहले 45.7 मीटर थी। अब इसके दोनों साइड साढ़े 7 मीटर का अतिरिक्त रनवे बनाया जा रहा है। दीक्षित ने बताया कि यह रनवे 8 लेयर में बनाया जाएगा। अभी 6 लेयर का काम पूरा हुआ है। रनवे का रैंप 75 एम.एम. ऊंचा है। उन्होंने बताया कि दिल्ली और मुम्बई के बाद देश में यह तीसरा एयरपोर्ट है, जो बेहद हाईटैक टैक्नोलॉजी से बनाया जा रहा है। इसको डिजाइन रुड़की आई.आई.टी. ने किया है। 

Punjab Kesari

Advertising