एडवेंचर स्पोर्ट्स के हैं शौकीन, तो 27 नवंबर को पहुंचे मोहाली

punjabkesari.in Saturday, Nov 28, 2015 - 09:29 AM (IST)

मोहाली। एडवेंचर स्पोर्ट्स के शौकीनों के लिए खुशखबरी है। मोहाली में 7वें हीरो ओ एंड ए की ओर से 27 से 29 नवंबर तक एडवेंचर स्पोर्ट्स का आयोजन किया जा रहा है। और अगर आप भी एडवेंचर स्पोर्ट्स का मज़ा लेना चाहते हैं तो 27 से 29 नवंबर तक चलने वाले इस आयोजन का हिस्सा बन सकते है। इस आयोजन में युवाओं को एडवेंचर स्पोर्ट्स में कौशल और क्षमता दिखाने का बेहतरीन मौका मिलेगा। 

पहली बार इतने बड़े स्तर पर एडवेंचर स्पोर्ट्स का आयोजन किया जा रहा है। इवेंट में तीन कैटेगरी रखी गई हैं, जिसमें ऑटोक्रास, मोटाक्रास और ऑफ रोड चैलेंज लोगों को रोमांचित करेंगे। कार्यक्रम में जाने माने पंजाबी अभिनेता करतार चीमा और रेड डी हिमालयन के सातवें एडीशन के विजेता राणा प्रताप भी हिस्सा लेंगे।  

मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक 130 एंट्री मिल चुकी है। इवेंट में 140 एंट्री को ही शामिल किया जाएगा। प्रतियोगिता मोहाली स्थित गमाडा के ग्राउंड में आयोजित की जाएगी। पिछले काफी दिनों से प्रतियोगिता के लिए तैयारियों पूरे जोरों से चल रही हैं। प्रतियोगिता में काफी संख्या में महिला कैंडीडेट भी हिस्सा लेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News