''मिलावटी खाद्य सामग्री बरामद हुई तो दुकानें और रैस्टोरैंट होंंगे सील''

Wednesday, Jun 13, 2018 - 11:51 AM (IST)

मोहाली(नियामियां) : जिले में खुराक पदार्थों में मिलावट करने वालों या मिलावटी पदार्थ बेचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। किसी को भी लोग की सेहत के साथ खिलवाड़ नहीं करना दिया जाएगा। ‘मिशन तंदरुस्त पंजाब’ के अंतर्गत ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। यह बात डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत कौर सपरा ने जिला प्रबंधकी कांप्लैक्स में सेहत विभाग, डेरी विकास विभाग, वेरका प्लांट मोहाली के अधिकारियों और डेयरी फार्मरों के साथ बैठक के दौरान कही।  

डी.सी. ने कहा कि मिठाइयों की दुकानों और रैस्टोरैंट वाले तीन दिनों भीतर अपनी कमियां दूर कर लें वर्ना उनकी दुकानें सील कर दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि उनकी दुकान या रैस्टोरैंट पर मिलावटी दूध या मिलावटी दूध उत्पादों का प्रयोग न हो। तीन दिन बाद जिला प्रशासन द्वारा चैकिंग करने पर यदि ऐसे पदार्थ बरामद हुए तो सख्त कार्रवाई करते हुए दुकान या रैस्टोरैंट को सील कर दिया जाएगा। 

Punjab Kesari

Advertising