5 जून से शुरू होंगे इंजीनियरिंग के एडमिशन

Wednesday, May 16, 2018 - 04:05 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब यूनिवर्सिटी स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी और यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ केमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सहित पांच इंस्टीट्यूट्स में दाखिले का प्रोसेस इस बार 5 जून को शुरू होगा। इसके लिए यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी को जिम्मेदारी दी गई है। इस बार पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज जॉइन्ट एडमिशन कमेटी के माध्यम से एडमिशन में हिस्सा नहीं ले पायेगा बल्कि एडमिशन जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी के माध्यम से होगा। 5 जून को जॉइंट एडमिशन कमेटी की वेबसाइट शुरू हो जाएगी। 

 

यह रहेगा शेड्यूल... 
यह है काउंसिलिंग की डेट... 

 पहले राउंड की काउंसिलिंग के लिए च्वाइस भरने का टाइम 8 से 11 जुलाई के बीच रहेगा। 
 मॉक काउंसिलिंग 10 जुलाई को होगी। लाइव स्कोर लॉक करने का टाइम 11 जुलाई का होगा। 
 पहले राउंड की सीट अलॉटमेंट 12 जुलाई को शाम 8:00 बजे के बाद होगी। 
 पहले राउंड की सीट अलॉटमेंट के बाद काउंसिलिंग से भी एग्जिट करने का टाइम 17 जुलाई को रहेगा। 
 इसी तरह 3 राउंड काउंसिलिंग होगी और स्पॉट राउंड काउंसिलिंग 6 अगस्त को होगी। 


 

Punjab Kesari

Advertising