PU: यूसोल में एडमिशन प्रक्रिया 10 से

Tuesday, Aug 08, 2017 - 07:05 PM (IST)

चंडीगढ़, (रश्मि): पंजाब यूनिवर्सिटी के यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में अंडर ग्रैजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट कोर्सों के लिए दाखिला प्रक्रिया 10 अगस्त से शुरू होगी। यूसोल में दाखिला लेने के लिए स्टूडैंट्स ऑनलाइन एडमिशंस.पीयूसीएचडी.एसी.इन/यूसोलइंडेक्स.एएसपीएक्स पर लॉगइन कर सकते हैं।

यूसोल में रजिस्टे्रशन करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त है। यूसोल में स्टूडैंट्स बी.ए., बी.काम.,एम.ए.,लाईब्रेरी साइंस, एम.बी.ए., वूमैन स्टडीज व स्टेटिक्स आदि कोर्सों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

नया कोर्स : यूसोल में इस सैशन से पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन डिजास्टर मैनेजमैंट एंड कॅार्पोरेट सिक्योरिटी कोर्स शुरू होने जा रहा है। इस कोर्स से संबंधित जानकारी स्टूडैंट्स ऑनलाइन ले सकते हैं।

Advertising