SD कालेज में दाखिले 30 से, प्रोसैस होगा ऑनलाइन

Friday, Jun 22, 2018 - 03:23 PM (IST)

चंडीगढ़(रश्मि) : एस.डी. कॉलेज सैक्टर-32 में एडमिशन प्रोसैस शुरू हो चुका है। कॉलेज में 30 जून से दाखिले होने शुरू हो जाएंगे। एस.डी. कॉलेज में इस बार भी दाखिले ऑनलाइन प्रकिया के द्वारा होंगे। कॉलेज में वर्ष 2017 तक बी.ए. में एडमिशन ऑफलाइन होती थी, लेकिन इस बार अन्य विषयों की सहित इसे भी ऑनलाइन कर दिया गया है।

अंडर ग्रैजुएट कोर्स की सीटें
बी.बी.ए.-120
बी.सी.ए.-120
बीएस.सी. ऑनर्स बॉयोटैक्नालजी-30
बीएस.सी. ऑनर्स बॉयोइंर्फोमेटिक-30

अंडर ग्रैजुएट वोकेशनल कोर्स
बैचलर ऑफ वो. रिटेल मेनजमैंट-50
बैचलर ऑफ वो. फूड प्रोसैसिंग एंड प्रिवेंशन-50
बैचलर ऑफ वो. फैशन टैक्नॉलजी एडं एप्रैल डिजाइन-50
बैचलर ऑफ वो. हार्डवेयर एंड नैटवर्किंग-50
बैचलर ऑफ वो. एग्री बिजनैस एंड अग्रेरीअन एंटरप्रैन्योरशिप-50
डिप्लोमा इन मैडीकल लैब टैक्नोलॉजी-50

अंडर ग्रैजुएट डिग्री कोर्स
बी.कॉम-350
बीएस.सी. नॉन मैडीकल-140
बीएस.सी. मैडीकल-140
बी.ए-400
अंडरग्रैजुएट डिग्री विद एडशिनल इलैक्टिव 
सबजैक्ट इन ह्यूमैनिटी 
बी.ए.-एडवर्टाइजिंग सेल्स प्रमोशनल एडं सेल्स मेनजमेंट- 60
बी.ए.-आईटी-60
बी.ए.-फंक्शनल इंगलिश-60
बी.ए. फैशन डिजाइनिंग-60

अंडरग्रैजुएट डिग्री विद एडशिनल इलैक्टिव सबजैक्ट इन साइंस-
बीएस.सी. मैडीकल-बॉयोकैमिस्ट्री इलैक्टिव-20
बी.एससी. मैडीकल- बॉयोटैक्नोलॉजी इलैक्टिव-40
बी.एसी. मैडीकल-इंडस्ट्रीयल कैमिस्ट्री इलैक्टिव-10
बी.एससी. मैडीकल-इंडस्ट्रीयल माइक्रोबायलॉजी इलैक्टिव -30
बी.एससी. नॉन मैडीकल-बॉयोकैमिस्ट्री इलैक्टिव-30
 

Punjab Kesari

Advertising