मिशन-एडमिशन-थ्री ईयर लॉ : दाखिला प्रक्रिया जारी, आवेदन की अंतिम तारीख इस दिन तक

Monday, May 14, 2018 - 10:36 AM (IST)

चंडीगढ़(रश्मि) : पंजाब यूनिवर्सिटी(पी.यू.) के थ्री ईयर लॉ के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। स्टूडैंट पी.यू. व पी.यू. के रीजनल सैंटर पर दाखिले के लिए पी.यू. की वैबसाइट पर लॉगइन कर सकते हैं। 

स्टूडैंट इस कोर्स में दाखिले के लिए 22 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जबकि स्टूडैंट का एंट्रैंस टैस्ट 25 जून को लिया जाएगा। एंट्रैंस टैस्ट क्लीयर करने के बाद अलग से फार्म भरना होगा। जिन स्टूडैंट ने बैचलर या मास्टर डिग्री किसी भाषा में 45 फीसदी मार्क्स के साथ की है, वह इस कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। एस.सी.-एस.टी. बैकवर्ड क्लासिज को 5 फीसदी अंक की एडमिशन के समय छूट दी जाएगी।

यह है फीस :
पी.यू. व इसके रीजनल सैंटर मुक्तसर पर थ्री ईयर लॉ कोर्स में करीब 12 हजार रुपए वार्षिक फीस है, जबकि  इस साल फीस में 10 फीसदी बढ़ौतरी होगी। लॉ कोर्स में रीजनल सैंटर और पी.यू. कैंपस में कुल 480 सीटें हैं। इस कोर्स के लिए हर साल करीब 3 से 4 हजार स्टूडैंट आवेदन करते हैं। वहीं पी.यू. के लुधियाना व होशियारपुर सैंटर में थ्री ईयर लॉ कोर्स में करीब 40 हजार रुपए फीस है।

Punjab Kesari

Advertising