प्रशासक बदनौर ने लांच किया नो माई हैल्थ एप्प

punjabkesari.in Monday, Feb 18, 2019 - 08:33 PM (IST)

चंडीगढ़ (साजन): यू.टी. के प्रशासक वी.पी. सिंह बदनौर ने सोमवार को हैल्थ एप्प नो माई हैल्थ लांच किया। इसमें प्राइवेट व सरकारी अस्पताल में दाखिल होने वाले मरीज का संपूर्ण रिकार्ड रहेगा, जिसे कहीं भी एक्सेस किया जा सकेगा। 

 

मैसर्ज डेजाव्यू हैल्थ टैक्नोलाजी सॉल्यूशंस ने इस एप्प को विकसित किया है। इस मौके पर प्रिंसीपल हैल्थ सेक्रैटरी अरुण कुमार गुप्ता, डी.जी.पी. संजय बेनीवाल, डायरैक्टर हैल्थ सर्विसेज डा. जी दीवान, प्रेम भंडारी मौजूद रहे। 

 

मरीजों के लिए कारगर साबित होगा 
इस एप्प को मरीज डाऊनलोड कर सकता है। हैल्थ प्रोफाइल को मरीज भी अपलोड कर सकता है। पेशैंट डाटा इंटीग्रेशन से इसे अस्पताल भी अपलोड कर सकता है। मरीजों के लिए यह बहुत कारगर रहेगा क्योंकि इसके साथ फिजीकल रिकार्ड रखने की जरूरत नहीं रहेगी और साफ्ट फोर्म में डाक्टर देख सकेंगे। 

 

मैनेजमेंट इनर्फोमेशन सिस्टम से जेनरेट की गई रिपोर्ट सरकार के लिए भी महत्वपूर्ण होंगी। हैल्थ इंस्टीच्यूट्स मरीज की रजामंदी से डाटा शेयर कर सकेंगे। दुनियाभर में यह एप्प चंडीगढ़ से लांच किया गया। जल्द ही इसे देश व दुनिया के दूसरे हिस्सों में पहुंचाया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma