प्रशासक ने अधिकारियों को दिए निर्देश- सभी हॉस्पिटल तैयार रखें

punjabkesari.in Wednesday, Jun 10, 2020 - 01:09 PM (IST)

चंडीगढ़ (राजिंद्र) : प्रशासक वी.पी. सिंह बदनौर ने मंगलवार को ट्राईसिटी के अधिकारियों के साथ वॉर रूम मीटिंग को संबोधित किया और इस दौरान कोरोना को लेकर चल रहे हालातों को लेकर समीक्षा की। 

बैठक में बदनौर ने प्रिंसीपल हैल्थ सैक्रेटरी अरुण कुमार गुप्ता को कहा कि वह शहर के सभी का अस्पतालों व हैल्थ सैंटर्स को तैयार रखें, क्योंकि सभी राज्यों के साथ बॉर्डर खुल गए हैं। अगर कोरोना के मरीजों में दोबारा बढ़ोतरी होती है तो उसके लिए तैयारी होनी चाहिए।

अन्य राज्यों से आने वालों पर नजर रखनी होगी :
बदनौर ने कहा कि प्रशासन के अधिकारियों को अब अन्य राज्यों से आने वाले लोगों पर नजर रखनी पड़ेगी, ताकि आने वाले संक्रमण की पहचान की जाए और उसको फैलने से रोका जा सके। इसके लिए उन्होंने सबन्धित डिपार्टमैंट को सतर्क रहने के लिए बोला है। 

प्रशासक ने पी.जी.आई. के व अधिकारियों को सुझाव दिया कि वे कोरोना वायरस के प्रभाव की जांच करें और पता लगाया जाए कि वह अन्य राज्यों से कितना अलग है, ताकि इसकी तुलना की जा सके और आगे के लिए उचित नीति तैयार की जा सके और उसके मुताबिक ही काम किया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News