प्रशासन 26 साइटों का करेगा ऑक्शन, 13 और 14 नवम्बर को लगेगी बोली

Thursday, Oct 31, 2019 - 12:52 PM (IST)

चंडीगढ़ (साजन) : एस्टेट विभाग जल्द ही शहर के विभिन्न सैक्टरों में पड़ी उन 26 साइट्स का ऑक्शन करने जा रहा है जो काफी देर से खाली पड़ी हैं। इन साइट्स के ऑक्शन के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 नवम्बर होगी। एस्टेट ऑफिस 4 और 5 नवम्बर को 11 रैजीडैंशियल, 14 कमर्शियल और एक इंडस्ट्रीयल साइट्स की ई-ऑक्शन करने जा रहा है। 

 

चंडीगढ़ प्रशासन की वैबसाइट पर ऑक्शन से संबंधित सभी तरह की जानकारी भी अपलोड कर दी गई है। 1 से 3  नवम्बर के बीच जमा हुए दस्तावेजों की जांच की जाएगी और 13 व 14 नवम्बर को बोली लगाई जाएगी। ऑक्शन में फ्री होल्ड पर 11 रैजीडैंशियल प्रॉपर्टी और लीज होल्ड पर 15 कमर्शियल प्रॉपर्टी को रखा जाएगा। 

 

फरवरी में भी विभाग ने रैजीडैंशियल, कमर्शियल प्रॉपर्टी को ऑक्शन के लिए लगाया था। प्रशासन ने 10 साल बाद प्रॉपर्टी को ऑक्शन करने का प्रयास किया था। उस दौरान प्रशासन 10 रैजीडैंशियल प्रॉपर्टी की ऑक्शन करने में तो सफल रहा था, लेकिन वह 13 कमर्शियल में से एक प्रॉपर्टी की ही ऑक्शन कर पाया था।

 

रैजीडैंशियल प्रॉपर्टी 
रैजीडैंशियल प्रॉपर्टी में साइट नंबर 1045 सैक्टर-38, साइट नंबर 1421 सैक्टर-40 बी, साइट नंबर 2151 सैक्टर-35 सी, साइट नंबर 2759 सैक्टर-37, साइट नंबर  3526 सैक्टर-38, 237 सैक्टर-40, साइट नंबर 1439 सैक्टर-40 बी, सैक्टर-37 की दो और सैक्टर-32 की भी एक प्रॉपर्टी शामिल है।

 

कमर्शियल प्रॉपर्टी 
कमर्शियल प्रॉपर्टी में भी बूथ और एस.सी.ओ. को ऑक्शन में रखा जाएगा। इसमें साइट नंबर 18 सैक्टर-33डी, साइट नंबर 160 सैक्टर-36, साइट नंबर 180 सैक्टर-36डी, साइट नंबर 48 सैक्टर-42, साइट नंबर 22 सैक्टर-44, साइट नंबर 280 सैक्टर-44डी, साइट नंबर 187 इंडस्ट्रीयल एरिया फेज-1 और सबसे अधिक सैक्टर-39डी की सात प्रॉपर्टी को ऑक्शन में रखा जाएगा।
 

pooja verma

Advertising