प्रशासन ने निगम को दी 93 करोड़ 50 लाख की ग्रांट

punjabkesari.in Tuesday, Nov 26, 2019 - 01:29 PM (IST)

चंडीगढ़ (रॉय) : मेयर राजेश कालिया के प्रयास से प्रशासन ने सोमवार को 93 करोड़ 50 लाख रुपए की ग्रांट एम.सी. को मिल गई है। इस प्रकार से फिलहाल एम.सी. की कंगाली दूर हो गई है। इस सूचना के बाद से मेयर को बधाई देने का दौर शुरू हो गया है। प्रशासन से जारी इन पैसों का उपयोग सैलरी, सड़कों के अलावा अन्य विकास कार्यों पर किया जाना है। 

 

ध्यान रहे कि पिछले दिनों जब पार्षदों की टीम प्रशासक वी.पी. सिंह बदनौर के पास गई थी, तब उन्होंने 150 करोड़ देने को लेकर हामी भरी थी। उसमें से उक्त पैसे पहली किस्त के तौर पर जारी किए गए हैं।  ध्यान रहे कि पिछले कुछ समय से एम.सी. पूरी तरह से कंगाल हो चुका है। पिछले दिनों एम.सी. के अकाऊंट में पैसे नहीं होने के कारण निकासी पर रोक लगा दी गई है।

 

वहीं, एम.सी. की एफ.डी. में करीब 15 करोड़ ही बचे हैं जिसे तोडऩे पर भी रोक लगी है। ऐसे में समय प्रशासन से ग्रांट के रूप में 93 करोड़ 50 लाख का आज जारी होना न सिर्फ एम.सी. के लिए बल्कि मेयर की क्षमता को भी आंकने के लिए काफी माना जा रहा है। इस बीच कई पार्षदों ने मेयर को बधाई देते हुए कहा कि अब रुके विकास कार्यों पर पंख लगेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Recommended News

Related News