बापूधाम में प्रशासन ने बांटा राशन, आटे में निकले कीड़े

punjabkesari.in Monday, May 18, 2020 - 10:15 AM (IST)

चंडीगढ़ (संदीप): बापृधाम कॉलोनी में प्रशासन द्वारा हाल ही में बांटे गए राशन की क्वालिटी क्वालिटी पर लोगों ने सवाल उठाया है। आटे की थैलियों में कीड़े निकल रहे है, जिससे लोग बेहद परेशान हैं। उनका कहना है कि उन्हें पुराना और घटिया आटा बांटा जा रहा है। वहीं, यहां प्रशासन द्वारा कंटेनमैंट एरिया में की जा रही सब्जियों की सप्लाई की बात करें तो पूरे दाम वसूल कर सड़ी-गली सब्जियां दी जा रही हैं। ऐसे में लोगों का कहना है कि कॉलोनी में प्रशासन की तरफ से लोगों के साथ नाइंसाफी की जा रही है। वहीं, जब इसकी शिकायत अधिकारियों तक कप तो उनका कहना था कि आटे की थैलियों को जल्द बदला जाएगा।

 

राशन की किट में भी अंतर, सामान ही गायब
बापूधाम फेज-2 और 3 में रहने वाले लोगों ने बताया कि राशन की किट भी एक समान नहीं है। किसी की किट में दाल नहीं है तो किसी में कोई अन्य सामान गायब है। 2 तरह की आटे की थैलियां अलग-अलग किट में हैं, जिसमें आटे की पुरानी थैलियां पैक कर दी गई हैं। उस आटे में कीड़े निकल रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Recommended News

Related News