FIR को खारिज कराने के लिए एक्टर कीकू शारदा ने हाईकोर्ट दरवाज़ा खट्खटाया

punjabkesari.in Thursday, Jan 21, 2016 - 05:46 PM (IST)

चंडीगढ़ : कॉमेडी नाइट्स में पलक का किरदार निभाने वाले कीकू शारदा ने गुरुवार को उन पर दर्ज मामलों को खारिज कराने की मांग को लेकर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट पहुंचे। हाईकोर्ट ने संबंधित मामले में पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में केस दर्ज होने पर गिरफ्तार न करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा कोर्ट ने हरियाणा सरकार को नोटिस जारी कर कीकू पर दर्ज मामलों पर सरकार का पक्ष मांगा है।

 कीकू शारदा पर भारतीय दंड संहिता की धारा 295 ए के तहत 31 दिसंबर को मामला दर्ज किया गया था। सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के अनुयाई उदय सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। कीकू शारदा पर आरोप है कि उन्होंने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मूवी ''एमएसजी-2'' के एक सीन पर कॉमेडी एक्ट पेश किया था। 
 
यह शो 27 दिसंबर को टेलिकास्ट किया गया था। इसमें गुरमीत राम रहीम जैसे गेटअप में टीवी आर्टिस्ट्स को शराब परोसते और लड़कियों के साथ अश्लील डांस करते दिखाया गया। याचिका में कीकू की तरफ से कहा गया कि कलाकार का काम हंसाना है। हमारा मकसद किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है। यदि किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो हाथ जोड़कर माफी मांग चुके हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News