पत्नी को बस स्टैंड छोड़कर घर लौट रहा था एक्टिवा सवार, कार की टक्कर से मौत

punjabkesari.in Sunday, Jan 21, 2018 - 08:00 PM (IST)

चंडीगढ़, (सुशील राज): सैक्टर-43 बस स्टैंड पर पत्नी को छोड़कर घर जा रहे एक्टिवा सवार को तेज रफ्तार कार ने सैक्टर-38वेस्ट/39 की विभाजित सड़क पर टक्कर मार दी। राहगीर विनय ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पी.सी.आर. ने मौके पर पहुंचकर घायल एक्टिवा सवार को सैक्टर-16 जनरल अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान मलोया कालोनी निवासी रोहित के रूप में हुई।

 मृतक रोहित पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की बार एसोसिएशन में काम करता था। सैक्टर-39 थाना पुलिस ने विनय की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने और गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

मलोया निवासी विनय कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शनिवार रात को वह घर जा रहा था कि सैक्टर-38वेस्ट/39 की विभाजित सड़क के पास एक्टिवा सवार युवक सड़क पर लहुलूहान पड़ा हुआ था। पुलिस ने रोहित के परिजनों को हादसे की सूचना दी। परिजनों ने अस्पताल में पहुंचकर बताया कि रोहित अपनी पत्नी को सैक्टर-43 बस स्टैंड छोड़कर घर आ रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News